Wednesday, April 30, 2014
Friday, April 11, 2014
स्वर्णिम भारत का स्वप्नदृष्टा नरेंद्र मोदी
वन्दे मातरम मित्रो
गुजरात के दशकीय विकास और नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम भारत की परिकल्पना को ३०० पृष्ठों में विश्लेषित करती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रान्त प्रचारक विजय नाहर की कृति " स्वर्णिम भारत का स्वप्नदृष्टा नरेंद्र मोदी " का लोकार्पण राम नवमी को राजस्थान भा ज पा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी ,श्री इन्द्रेश कुमार जी -आर एस एस ,श्री पुरुषोत्तम जी चतुर्वेदी ( अध्यक्ष - पाथेय कण ) द्वारा जयपुर में किया गया। पिंकसिटी पब्लिशर्स जयपुर द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक के संघर्ष को विश्लेषणात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में मोदी का आर एस एस जीवन , अटल जी ,आडवाणीजी के साथ सम्बन्ध, ज्योतिषीय दृष्टि में मोदी और केजरीवाल बनाम मोदी जैसे तथ्यों को बहुत ही तार्किक दृष्टि से बताया गया है। पुस्तक की बिक्री और प्रचार में आप सभी का सहयोग की अपेक्षा करते है।
अभी तक प्रकाशित सभी पुस्तको में से यह पुस्तक कुछ अलहदा साबित होगी और एक आम जनता के लिए देश के स्वर्णिम दिनों को फिर से मोदी द्वारा दोहराने की कल्पना को साकार कर पाएगी।
पुस्तक मूल्य- २०० रुपये
लेखक - विजय नाहर
प्रकाशक - पिंकसिटी पब्लिशर्स , जयपुर
चुनाव से पूर्व कोरियर चार्ज फ्री है। अधिक कॉपीज़ लेने पर ५० % तक छूट मिल सकती है।
संपर्क सूत्र - 01412310559
09983250843
Subscribe to:
Posts (Atom)